पीडित ने दी पुलिस को तहरीर, जांच में जुटी पुलिस
टूंडलाः जन सामना ब्यूरो। शनिवार शाम ब्रेड पकौडा बेच रहे दुकानदार के ऊपर ग्राहक ने खौलता तेल डाल दिया। दुकानदार की चीख सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना को लेकर थाने में तहरीर दी है।
घटना शाम करीब चार बजे की है। थाना क्षेत्र के गांव मौहम्मदाबाद निवासी कौशल शर्मा की आगरा रोड पर टैक्सी स्टैंड के पास ब्रेड पकौडे की दुकान है। दुकानदार का कहना है कि एक युवक उनके पास आया और पकौडे, समौसे मांगने लगा। उन्होंने युवक को पकौडे दे दिए। पकौडे खाने के बाद युवक ने गैस के ऊपर रखी गरम तेल की कढाई उनके ऊपर उढेल दी। तेल गिरने से उनकी चीख निकल गई। इससे पहले कि मौके पर लोगों की भीड एकत्रित होती, उससे पहले ही आरोपी मौके से भाग निकला। लोगों ने आरोपी को पकडने कका प्रयास किया लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा। आस-पास के लोग दुकानदार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां उपचार के बाद दुकानदार थाने पहुंच गया। पीडित का कहना है कि आरोपी पहले भी कई बार उनकी दुकान पर आ चुका है। इससे पहले कभी कोई घटना नहीं हुई। पकौडे खाने के बाद उसने रूपए मांगने का मौका भी नहीं दिया। इससे पहले ही उसने गरम तेल की कढाई उढेल दी। इस मामले में इंस्पेक्टर भानुप्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर मिल गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।